Ratlam News: नदी में बहे युवक का शव 38 घंटे बाद साढ़े तीन किलोमीटर दूर मिला, जीजा तैरकर आ गया था बाहर

रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम झरनिया के समीप स्थित तेलनी नदी की रपट पार करते समयसमय नदी में बहे युवक का शरीब 38 घंटे बाद घटनास्थल से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर मिला। एसडीआरफ की टीम ने शव बाहर निकाला। वह अपने जीजा के साथ बाइक से नदी की रपट पार करते बाइक सहित बह गया था। जीजा तो घटना के कुछ समय बाद ही तैरकर बाहर निकल गया था। ये भी पढ़ें-दगाबाज दोस्त:हत्यारे के टारगेट पर तीन महीने से था किसान, पहले बढ़ाई दोस्ती फिर पैसों के लिए घोंट दिया गला जानकारी के अनुसार19वर्षीय राजेश चारेल पिता हकरू चारेल निवासी ग्राम जाम्बुवालिया27 अगस्त की ग्राम डाबर स्थित अपने ससुराल ससुर लक्ष्मण डोडियार के मिलने गया था। भोजन करने के बाद रात करीब दस बजे राजेश व उसका साला 20वर्षीय राहुल डोडियार बाइक से घूमने निकले थे। वे ग्राम लालपुरा व मानपुरा होते हुए ग्राम झरनिया गए थे।रास्तेमेंग्रामझरनिया के पासरात करीब 11.45 बजेतेलनी नदी कीरपट पानी बह रहा था। रपटपार करते समय दोनों बाइक सहित गिरकर नदी में बह गएथे। राजेश कुछ दूर तक तैरता हुआ गया था और बाहर निकल आया था। इसके बाद उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे लेकिन रात होने से नदी में राहुल की खोजबीन नहीं की जा सकी थी। ये भी पढ़ें-एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर से चली पहली मालगाड़ी, कोयले से लोड 58 बोगियों ने भरी 70 की रफ्तार 28 अगस्त को सुबह सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, बाजना थाना प्रभारीरणजीत सिंह मकवाना व अन्य पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणतथाएसडीआरएफ की टीममौके पर पहुंची थी। पुलिस व ग्रामीणों ने नदी किनारे तोटीम के सदस्य ने बोट की मदद से नदीके अंदरकाफी दूर तक खोजबीन की, लेकिन राहुल डोडियार नहीं मिलाथा।शाम को अंधेरा होने से खोज अभियान बंद कर दिया गया था। शुक्रवार सुबहपुन: खोज अभियान प्रारंभ किया गया। एसडीआरएफ की टीम के सदस्य व ग्रामीण इधर-उधर उसकी खोजबीन करते रहे। एसडीआरएफ के बद्री मंडलोई ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे राहुल डोडियार का शव घटना स्थल से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर एक स्थान पर दिखाई दिया। इसके बाद टीम के सदस्य उसका शव बोट में रखकर नदी के किनारे लेकर आए। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Ratlam



Ratlam News: नदी में बहे युवक का शव 38 घंटे बाद साढ़े तीन किलोमीटर दूर मिला, जीजा तैरकर आ गया था बाहर #CityStates #Ratlam #SubahSamachar