काव्यपाठ में रवीना प्रथम

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को हिंदी विभाग में काव्यपाठ किया गया। प्रतियोगिता में रवीना प्रथम, सुरैया द्वितीय और आशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आपाला टीम में असमी, उलमा और निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर गार्गी टीम जिसमें रिया गर्ग, कसफ और कामिनी रहीं। प्राचार्य अंजू सिंह ने छात्राओं से कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और हमें इसका सदैव सम्मान करना चाहिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काव्यपाठ में रवीना प्रथम #RaveenaFirstInPoetryRecitation #SubahSamachar