रवि हत्याकांड: थप्पड़ मारने की खुन्नस में की थी हत्या, मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश, चाचा ने कही ये बात

कानपुर में सजेती के दौलतपुर गांव में बुधवार को हुई रवि यादव की हत्या के मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि पीडीए की बैठक में शुभम उर्फ छोटू ने सपा और रवि पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इस पर रवि ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इसी का बदला लेने के लिए शुभम ने भाइयों संग मिलकर रवि की हत्या कर दी। इधर, गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी तीन भाइयों को जेल भेज दिया। चाचा रामनरेश यादव ने बताया कि वह सपा के दौलतपुर गांव के सेक्टर प्रभारी हैं। 16 फरवरी को वह पार्टी के लोगों के साथ दौलतपुर बाजार में पीडीए की बैठक कर रहे थे। उनका भतीजा रवि यादव भी मौजूद था। बकौल रामनरेश, हत्यारोपी शुभम तिवारी सत्ताधारी दल का समर्थक है, उसने सपा और रवि को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर रवि ने उसे थप्पड़ मार दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 06:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रवि हत्याकांड: थप्पड़ मारने की खुन्नस में की थी हत्या, मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश, चाचा ने कही ये बात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurMurder #RaviMurderCase #SubahSamachar