बालोद: कच्चे माइंस बस चालक ने की आत्महत्या, जिंदा जला मिथिलेश साहू, परिजनों का बुरा हाल
बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के नगर लोडिंग साइड में शनिवार को कच्चे माइंस में बस चालक के पद पर कार्यरत मिथलेश साहू (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने अपने घर के पीछे खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मिथलेश साहू कांकेर जिले के कच्चे माइंस कर्मचारियों को बस से लाने-ले जाने का कार्य करते थे।घटना के समय मिथलेश ने प्लास्टिक डिब्बे में भरा केरोसिन अपने ऊपर छिड़का और आग के हवाले कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना की सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिथलेश साहू अपने पीछे दो बच्चों और परिवार को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद परिवार और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:54 IST
बालोद: कच्चे माइंस बस चालक ने की आत्महत्या, जिंदा जला मिथिलेश साहू, परिजनों का बुरा हाल #CityStates #Balod #BalodNews #BalodTodayNews #BalodNewsToday #SubahSamachar
