रझोल, डोंडू-दो और हौंसली कूहल जाइका परियोजना में शामिल : निशु

कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के इलाके के करीब 80 हजार किसानों को लाभ देने वाली तीन कूहलें जाइका प्रोजेक्ट में शामिल कर दी गई हैं। इनमें से एक कूहल का 100 मीटर भाग क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसे कुछ ही दिनों में बनकर तैयार किया जाएगा। यह जानकारी रविवार को एपीएमसी जिला कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा ने दी।निशु मोंगरा ने रविवार को किसानों के साथ घुरकड़ी में रझोल कूहल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घुरकड़ी में मनूणी खड्ड से निकलने वाली रझोल कूहल, डोंडू-2 और हौंसली कूहल को जाइका परियोजना में शामिल किया गया है। रझोल कूहल वीरता, हलेड़कलां और जोगीपुर सहित कई क्षेत्रों की हजारों कनाल भूमि की सिंचाई करती है। उन्होंने कहा कि बाढ़ में कूहल के हैडवेयर का 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से बात की। इसके बाद कृषि मंत्री ने एक दिन के भीतर रझोल कूहल के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट बनवाने और कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रझोल, डोंडू-दो और हौंसली कूहल जाइका परियोजना में शामिल : निशु #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar