RBSE 12th Result 2025: भांडियावास के होनहार लोकेंद्र सिंह ने रचा इतिहास, 98.2% अंक लाकर जिले में टॉप किया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल 12वीं कक्षा के बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं। परिणामों की घोषणा के मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर जिला कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जबकि बोर्ड के प्रशासक महेशचंद शर्मा ने जयपुर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की औपचारिक घोषणा की। इस वर्ष विज्ञान वर्ग का कुल परिणाम 98.43%, वाणिज्य वर्ग का 99.07%, और कला वर्ग का 97.78% रहा। यह परिणाम राज्यभर के छात्रों के लिए कई मायनों में प्रेरणादायक रहे लेकिन बालोतरा जिले के लिए यह विशेष गौरव का क्षण बन गया। यहां के छोटे से गांव भांडियावास से ताल्लुक रखने वाले छात्र लोकेंद्र सिंह ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 98.2% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। एक सामान्य ग्रामीण परिवार से आने वाले लोकेंद्र की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार और गांव, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है। ये भी पढ़ें:PM Modi in Bikaner:जानिए कौन हैं बीकानेर की सुमित्रादेवी सेन, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर किया प्रणाम लोकेंद्र सिंह की सफलता केवल प्रतिशत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत की कहानी है, जो हर विद्यार्थी के लिए मिसाल बन सकती है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई को कभी रुकने नहीं दिया। हर दिन सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई कर सोशल मीडिया से दूरी रखकर लोकेंद्र ने एक सख्त दिनचर्या का पालन किया और यह मुकाम हासिल किया। लोकेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया है। उन्होंने बताया कि कठिन समय में शिक्षकों ने न केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन दिया, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त किया। उनके माता-पिता ने हर संभव सहयोग देकर उन्हें पढ़ाई के लिए एक सकारात्मक माहौल प्रदान किया। लोकेंद्र की इस उल्लेखनीय सफलता से भांडियावास गांव में जश्न का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि लोकेंद्र प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है और उसकी यह उपलब्धि पूरे स्कूल के लिए गर्व की बात है। लोकेंद्र सिंह आज उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं, जो सीमित संसाधनों में भी बड़ी सोच और मजबूत इरादों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि स्पष्ट लक्ष्य, सच्ची मेहनत और अनुशासन के साथ किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। लोकेंद्र जैसे प्रतिभावान छात्रों की सफलता को देखते हुए यह आवश्यक है कि समाज और शासन-प्रशासन उन्हें आगे बढ़ने के लिए और अधिक अवसर प्रदान करें। छात्रवृत्तियों, करियर काउंसलिंग और उच्च शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन मुहैया कराए जाएं ताकि ये होनहार छात्र भविष्य में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:00 IST
RBSE 12th Result 2025: भांडियावास के होनहार लोकेंद्र सिंह ने रचा इतिहास, 98.2% अंक लाकर जिले में टॉप किया #CityStates #Rajasthan #12thBoardExamResult #Balotra #BhandiawasVillage #ScienceClass #RajasthanBoardOfSecondaryEducation #NagaurDistrictCollectorate #EducationMinister #MadanDilawar #PressConference #SubahSamachar