RBSE: राजस्थान में 12वीं में रद्द हुई बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन परीक्षा की तिथि का एलान; अब इस दिन होगा एग्जाम

RBSE Business Administration Re-Exam: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 12 की बिजनेस स्टडीज परीक्षा 2025 को पुनः आयोजित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा अब 9 अप्रैल 2025 को होगी। पहले यह परीक्षा 22 मार्च 2025 को निर्धारित थी, लेकिन प्रश्नपत्र में पिछले वर्ष के प्रश्नों की पुनरावृत्ति के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। आरबीएसई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 वाणिज्य स्नातक की बिजनेस स्टडीज परीक्षा 9 अप्रैल, रविवार को पुनः आयोजित की जाएगी। और भी पढ़ें:-यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि पेपर सेट करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RBSE: राजस्थान में 12वीं में रद्द हुई बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन परीक्षा की तिथि का एलान; अब इस दिन होगा एग्जाम #Education #National #RbseBoard #RajasthanBoard #SubahSamachar