Gurugram News: आरबीएसएम स्कूल ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम
संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम।भोंडसी आरबीएसएम स्कूल के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम गर्व से रोशन किया। गांव अलीपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन भोंडसी आरबीएसएम स्कूल के खिलाड़ियों ने अलग ही छाप छोड़ी।प्रतियोगिता में सूरज ने 100 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान व नमन ने 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप में कृष्णा ने भी विजयी प्रदर्शन किया। इसके अलावा, स्कूल की कबड्डी टीम ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया, रस्सा कसी में प्रथम स्थान और शॉट पुट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस तरह भोंडसी आरबीएसएम स्कूल ने कई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत के परचम को हवा में लहरा दिया। स्कूल निदेशक भागीरथ राघव और प्रिंसिपल डॉक्टर ज्योति शर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना से हर सफलता संभव है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:04 IST
Gurugram News: आरबीएसएम स्कूल ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम #RBSMSchoolHoistedItsFlagInTheBlockLevelCompetition. #SubahSamachar