Bengaluru Stampede: RCB ने तीन महीने बाद चिन्नास्वामी भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी; 'एक्स' पर पोस्ट किया भावुक संदेश
आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आखिरकार सोशल मीडिया पर वापसी हुई है। उन्होंने बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इसी साल चार जून को बंगलूरू में हुई भगदड़ के बाद टीम ने कई दिनों तक किसी भी तरह की गतिविधि नहीं दिखाई थी। इस पर कई फैंस ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन अब टीम ने एक आधिकारिक संदेश जारी कर साफ किया है कि उनकी चुप्पी को अनुपस्थिति न समझा जाए।आरसीबी ने भगदड़ की घटना में मरने वाले 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 11:43 IST
Bengaluru Stampede: RCB ने तीन महीने बाद चिन्नास्वामी भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी; 'एक्स' पर पोस्ट किया भावुक संदेश #CricketNews #International #Rcb #RoyalChallengersBangalore #Ipl2025 #BengaluruStampede #RcbStatement #RcbSocialMediaReturn #IplNews #BangaloreCricket #SubahSamachar