RCB: कप्तानी के लिए कोहली के नाम पर हुई थी चर्चा! बोबात ने बताया, रजत को कमान सौंपने पर क्या थी विराट की राय?
आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक मो बोबात ने बताया कि किस तरह फ्रेंचाइजी ने सीजन की शुरुआत से पहले टीम के नए कप्तान को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया। बोबात ने साथ ही बताया कि कप्तानी के लिए विराट कोहली के नाम पर भी चर्चा की गई थी। मालूम हो कि फाफ डुप्लेसिस को टीम से रिलीज करने के बाद आरसीबी को नए कप्तान की तलाश थी और टीम ने रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी और खिताब अपने नाम किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:07 IST
RCB: कप्तानी के लिए कोहली के नाम पर हुई थी चर्चा! बोबात ने बताया, रजत को कमान सौंपने पर क्या थी विराट की राय? #CricketNews #National #RcbDirectorOfCricket #MoBobat #Ipl2025 #Rcb #ViratKohli #SubahSamachar