RCB vs GG Live Score: आरसीबी ने गुजरात के सामने रखा 183 रन का लक्ष्य, राधा यादव का पचासा; डिवाइन को तीन विकेट
महिला प्रीमियर लीग का नौवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात जाएंट्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की जीत की लय बरकरार रखते हुए गुजरात को हराने का लक्ष्य लेकर उतरी है। वहीं, गुजरात की नजर उनकी सत्र की तीसरी जीत पर है। आरसीबी की पारी जारी आरसीबी की शुरुआत खराब हुई है। महज 43 के स्कोर पर टीम ने चार विकेट गंवा दिए। फिलहाल क्रीज पर राधा यादव और ऋचा घोष मौजूद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:57 IST
RCB vs GG Live Score: आरसीबी ने गुजरात के सामने रखा 183 रन का लक्ष्य, राधा यादव का पचासा; डिवाइन को तीन विकेट #CricketNews #National #RcbVsGgLiveMatch #RcbVsGgLiveScore #RoyalChallengersBangaloreVsGujaratGiants #RcbWVsGgWScorecard #TodayWomen'sIplMatchLiveScore #Women'sT20IplTodayMatch #Wpl #Wpl2026 #SubahSamachar
