RCB W vs UPW W Live: आरसीबी ने यूपी वारियर्स को दिया 181 रनों का लक्ष्य, एलिस पेरी ने बनाए नाबाद 90 रन

एलिस पेरी के नाबाद 90 रनों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यूपी वारियर्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। यूपी ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, लेकिन पेरी ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए जिससे आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए। पेरी के अलावा डेनियल वाइट हॉग ने 41 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसे आगे बरकरार नहीं रख सकी। आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना का विकेट जल्दी गंवा दिया। हालांकि, एलिस पेरी ने डेनियल वाइट हॉग के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई। ताहिला मैक्ग्रा ने हॉग को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाई क्योंकि अन्य बल्लेबाजी पेरी का साथ ज्यादा देर नहीं निभा सके। ऋचा घोष आठ रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कनिका अहूजा पांच, जॉर्जिया वारेहम सात रन और किम गार्थ दो बनाकर रन आउट हुईं।इससे पहले, पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रही मंधाना इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं और उन्हें दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर आउट किया। मंधाना नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुईं। यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने बंगलुरू में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। दीप्ति ने टॉस के दौरान बताया कि उनकी टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, आरसीबी की टीम में स्नेह राणा की वापसी हुई है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11: आरसीबीः स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल वाइट हॉग, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वारेहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर। यूपी वारियर्सः किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, सायमा ठकोर, क्रांति गौड़।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RCB W vs UPW W Live: आरसीबी ने यूपी वारियर्स को दिया 181 रनों का लक्ष्य, एलिस पेरी ने बनाए नाबाद 90 रन #CricketNews #National #RcbVsUpwLiveScore #UpwVsRcbLiveMatch #UpwVsRcbLiveScore #UpWarriorzVsRoyalChallengersBengaluru #UpWarriorzVsRoyalChallengersBengaluruLive #UpWarriorzVsRoyalChallengersBengaluruLiveSc #UpWarriorzVsRoyalChallengersBengaluruWomenL #RoyalChallengersBengaluruWVsUpWarriorzW #SubahSamachar