Kullu News: पानी की निकासी के लिए डाला जाएगा आरसीसी कलवर्ट

विकास की बातभुंतर में अब सड़क पर नहीं बहेगा नाले का पानीसात लाख रुपये खर्च करेगी नगर पंचायत भुंतर संवाद न्यूज एजेंसी भुंतर (कुल्लू)। शहर में बारिश के दौरान खोखन नाला का पानी अब सड़क पर नहीं बहेगा। नगर पंचायत भुंतर की ओर से नाले पर पानी की निकासी के लिए आरसीसी स्लैब कलवर्ट डाला जाएगा। इस पर नगर पंचायत की ओर से सात लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बारिश के दौरान अक्सर खोखन नाला का पानी बाजार में घुस जाता है, जिससे दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नगर पंचायत ने बारिश से हुए नुकसान के बाद यह कार्य करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पंचायत की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्य करने के लिए नगर पंचायत की ओर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। 21 अगस्त तक इच्छुक पार्टी और ठेकेदार कार्य करने के लिए निविदाएं जमा करवा सकते हैं। कार्य आवंटित होने के बाद ठेकेदार को एक महीने के अंदर काम पूरा करना होगा। गौर रहे पिछले दिनों भारी बारिश के बाद ब्यास नदी में बाढ़ आ गई थी। इससे नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले पुराना पैदल भी क्षतिग्रस्त हुआ था। हालांकि इस पुल को अब लोक निर्माण विभाग ने दुरुस्त कर लिया है। पुल से लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। नगर पंचायत भुंतर के सचिव हर्षित शर्मा ने कहा कि आरसीसी स्लैब कलवर्ट के लिए टेंडर कॉल किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पानी की निकासी के लिए डाला जाएगा आरसीसी कलवर्ट #RCCCulvertWillBeLaidForDrainageOfWater #SubahSamachar