Rudraprayag News: आईआईटी रुड़की के डिजाइन के आधार पर बनेंगी आरसीसी दीवारें
फॉलोअप रुद्रप्रयाग। रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर रैंतोली में अलकनंदा नदी पर निर्मित पुल को मजबूती देने के लिए दोनों छोर के दाई और बाई तरफ 20-20 मीटर लंबी और 11-11 मीटर ऊंची आरसीसी दीवार बनाई जा रही है। साथ ही सड़क चौड़ीकरण के लिए 115 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल भी तैयार की गई है। राजमार्ग के ईई की देखरेख में कार्य जोरों पर चल रहा है। आईआईटी रुड़की की ओर से तैयार किए गए डिजाइन के आधार पर आरसीसी दीवारों का निर्माण हो रहा है। बाईपास पुल के एक तरफ की दीवार निर्माण के लिए राफ्ट तैयार हो गई है। बीते बुधवार शाम छह बजे राफ्ट बनाने का काम शुरू किया गया था जो बृहस्पतिवार तड़के चार बजे तक चला। अब इस राफ्ट के ऊपर से 20 मीटर लंबी की आरसीसी दीवार बनाई जाएगी जिससे पुल को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा पुल के अन्य तीन हिस्सों पर भी 20-20 मीटर लंबी व 11-11 मीटर ऊंची आरसीसी दीवार बनाई जाएंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि तय समय सीमा में कार्य पूरा कर दिया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:13 IST
Rudraprayag News: आईआईटी रुड़की के डिजाइन के आधार पर बनेंगी आरसीसी दीवारें #RCCWallsWillBeBuiltBasedOnTheDesignOfIITRoorkee #SubahSamachar