Science: इस राज्य में शुरू हुई स्पेस एजुकेशन लाइब्रेरी, छात्रों को मिलेगा चंद्रयान से मंगल मिशन तक का ज्ञान
Space Education Library: नई पीढ़ी के बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि दिलाने के लिए त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के एक स्कूल में अंतरिक्ष शिक्षा पुस्तकालय खोला गया है। ईस्ट रैटविसा डार्लोंग पारा हाई स्कूल की इस लाइब्रेरी में एसएलवी मार्क-II, पीएसएलवी और जीएसएलवी जैसे रॉकेटों के छोटे मॉडल रखे गए हैं। साथ ही, चंद्रयान, मंगल मिशन और सौर मिशन जैसे अभियानों के मॉडल भी यहां मौजूद हैं। बच्चों को बेहतर समझ देने के लिए अंतरिक्ष विज्ञान पर रिकॉर्ड किए गए लेक्चर भी सुनाए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:38 IST
Science: इस राज्य में शुरू हुई स्पेस एजुकेशन लाइब्रेरी, छात्रों को मिलेगा चंद्रयान से मंगल मिशन तक का ज्ञान #Education #National #Science #SubahSamachar