Reasi Accident: शिवखोड़ी से कटड़ा जा रही मिनी बस पलटी, 23 घायल, दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर शिवखोड़ी से कटड़ा की तरफ लौट रही मिनी बस के पौनी में पलटने से 23 श्रद्धालु घायल हुए हैं। यह हादसा रियासी-पौनी मार्ग पर ठंडापानी-धनुआ क्षेत्र के पास खाई की तरफ पलटने से हुआ है। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के आगरा के हैं। प्राथमिक उपचार के बाद 14 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नौ बजे के करीब हादसा हुआ है। दुर्घटना में घायल हुए तेईस लोगों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी दर्शन के बाद मिनी बस (जेके14सी-9596) बुधवार को श्रद्धालुओं के एक जत्थे को ले कर शिवखोड़ी के लिए निकली थी। दोपहर बाद भक्तों ने शिवखोड़ी में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर लौटते समय पौनी कस्बे को पार कर मिनी बस जब ठंडापानी क्षेत्र में पहुंची तो अनियंत्रित हो कर पचास फीट गहरी खाई की तरफ पलट गई। हल्की बारिश और कोहरा होने के कारण दुर्घटना हुई है। हादसे के बाद मिनी बस में सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए और पुलिस स्टेशन में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौनी पहुंचाया, जहां पर सभी को उपचार दिया गया। चौदह घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह लोग हुए घायल वनिता यादव, विनीत कुमार, पिंकी, प्रेम शंकर, भागीरथ, युद्घवीर, रजनी देवी, माल्या चर्तुवेदी, मुनीश, उदय चर्तुवेदी, राहुल, आयान, दीपिका, प्रेमवती, राधिया निवासी के रूप में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 22:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Reasi Accident: शिवखोड़ी से कटड़ा जा रही मिनी बस पलटी, 23 घायल, दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु #CityStates #Jammu #Udhampur #Rajouri #Poonch #JammuAndKashmir #SubahSamachar