एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी: दे दो 2 लाख रुपये, वर्ना...विस्फोट कर दिया जाएगा, यहां जा रही शक की सुई

8 जनवरी की रात को एक बजे के बाद कुलपति और कुलसचिव समेत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 28 प्रशासनिक अधिकारियों को ईमेल भेजकर एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया गया है कि कई जगह विस्फोटक पदार्थ रख दिए गए हैं। दो लाख की मांग भी की गई है। इस धमकी के बाद 9 जनवरी की शाम को पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में कई जगह चेकिंग की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। धमकी का ई-मेल आया इस नाम से यह धमकी भरा ई-मेल किसी तिवारी श्री जयंत की ई-मेल आईडी से आया है। 9 जनवरी की शाम को सबसे पहले कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने यह ई-मेल देखा। उन्होंने तत्काल कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को इसकी जानकारी दी। बाद में पता चला उनकी मेल आईडी समेत इंतजामिया के 28 अफसरों पर भी यह धमकी भरा मेल आया था। इससे हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को दी गई। पुलिस के अफसर फोर्स के साथ एएमयू यूनिवर्सिटी में पहुंचे और कई प्वाइंट पर चेकिंग की गई। देर शाम तक पुलिस फोर्स एएमयू कैंपस में मौजूद थी और पड़ताल कर रही थी। सभी डायनिंग हॉल भी चेक किए गए। कैंटीन में भी तलाशी ली गई। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि यहां के खाने में जानवर की चर्बी मिला देंगे। ईमेल भेजने वाले ने 2 लाख की रकम भी मांगी है। इसके लिए बाकायदा यूपीआई नंबर का भी उल्लेख किया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति, कुलसचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियाें के कार्यालय की ईमेल आईडी पर यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने का ईमेल आया है, जिसमें दो लाख रुपये अंकित किए गए यूपीआई नंबर पर भेजने की बात कही गई है। रुपये न भेजने की सूरत में डायनिंग हॉल के खाने में जानवर की चर्बी और यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।-प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद एमएयू परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। हालांकि, चेकिंग में पुलिस को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु जांच में नहीं मिली है। फिर भी चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही पूरी सतर्कता बरती जा रही हैं।-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी: दे दो 2 लाख रुपये, वर्ना...विस्फोट कर दिया जाएगा, यहां जा रही शक की सुई #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Threat #BombBlast #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #AligarhNews #SubahSamachar