मोबाइल से रिचार्ज करें प्रीपेड मीटर: झांसी में 64 हजार को किया गया स्मार्ट से प्रीपेड, एप से मिलेगी सुविधा

महानगर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड तो किया जा रहा है, लेकिन रिचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उपभोक्ताओं की इस परेशानी के मद्देनजर विभाग ने यूपीपीसीएल एप के माध्यम से रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसी ऐप से रीडिंग बिलिंग और जमा करने की सुविधा मिलेगी। अभी तक बिजली उपभोक्ताओं के घरों में पोस्टपेड मीटर लगाए जाते थे। उसमें रीडिंग के अनुसार विभाग हर माह बिल उपलब्ध कराता था, और फिर उपभोक्ता तमाम शिकायतों के बीच उसे जमा करते थे। इससे निजात के लिए रीवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की व्यवस्था की। झांसी मंडल में 7 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया और दो लाख के करीब यह मीटर लगाए भी जा चुके हैं। इनमें पिछले दिनों 64 हजार मीटरों को प्रीपेड में भी तब्दील कर दिया गया है। मीटर तो प्रीपेड कर दिए गए, लेकिन रिचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में अब प्रीपेड मीटर में मोबाइल से रिचार्ज की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को गूगल प्ले स्टोर से यूपीपीसीएल एप पर जाकर रिचार्ज कर सकेंगे। इस एप से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेंगी। एक तो एप से रीडिंग, बिलिंग की तारीख, कनेक्शन व डिशकनेक्शन को लेकर अन्य जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च प्रीपेड मीटर से लोग जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च कर सकेंगे। इससे बचत ज्यादा होगी। प्रीपेड मीटर से उन परिवारों को लाभ होगा, जो एक बार में ज्यादा बिजली बिल देने की स्थिति में नहीं हैं। वे जरूरत के हिसाब से मीटर रिचार्ज कर सकेंगे। अगर कोई छुट्टियों में बाहर गया होगा तो बिजली बिल भी नहीं चुकाना पड़ेगा। यह होगा फायदा अभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के पोस्टपेड मीटर लगे हुए हैं। इसमें रीडिंग से ज्यादा बिजली बिल मिलने की शिकायतें आती रहती हैं। कई क्षेत्रों में दो या तीन माह का बिल एक साथ मिलता है। प्रीपेड मीटर लगने के बाद इससे निजात मिलेगी। बिजली बोर्ड की भी मैन पावर बचेगी। झांसी विद्युत वितरण मंडल अधीक्षण अभियंता चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड किया गया है। रीचार्ज की सुविधा के लिए उपभोक्ता यूपीपीसीएल पर जाएंगे, तो उन्हें कनेक्शन नंबर डालते ही रीचार्ज की सुविधा मिलेगी। उस पर जाकर वह मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं। लोग सुविधा के अनुसार रिचार्ज करा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मोबाइल से रिचार्ज करें प्रीपेड मीटर: झांसी में 64 हजार को किया गया स्मार्ट से प्रीपेड, एप से मिलेगी सुविधा #CityStates #Jhansi #SmartMeter #PrepaidMeter #JhansiElectricityDepartment #JhansiMeter #ElectricitySaving #SubahSamachar