UP Board: यूपी बोर्ड से संबद्ध 9 विद्यालयों की मान्यता रद्द, 42 पर लटक रही तलवार; जारी हुई थी नोटिस
UP Board: उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध वाराणसी परिक्षेत्र के 9 विद्यालयों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। अभी पूरे परिक्षेत्र के कुल 42 अन्य विद्यालयों की मान्यता पर भी तलवार लट रही है। तीन साल से इन विद्यालयों में एक भी नया एडमिशन न होने और इन विद्यालय के बच्चों के बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग नहीं किया है, इस कारण इनकी मान्यता समाप्त कर दी गई है। यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय की ओर से कुल 170 स्कूलों की मान्यता रद्द की जाएगी। बोर्ड की ओर से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की गई है जहां लगातार तीन साल से एक भी छात्र का प्रवेश नहीं हुआ है। इनमें सबसे अधिक वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े जिलों के 51 स्कूल शामिल हैं। बोर्ड की ओर से इन विद्यालयों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसका जवाब न देने वाले 9 विद्यालयों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। इनमें बलिया के 4, मऊ के 3, आजमगढ़ का 1 और वाराणसी का 1 विद्यालय शामिल है। अब यह विद्यालय इस बार की बोर्ड परीक्षा में सेंटर भी नहीं बन पाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:33 IST
UP Board: यूपी बोर्ड से संबद्ध 9 विद्यालयों की मान्यता रद्द, 42 पर लटक रही तलवार; जारी हुई थी नोटिस #CityStates #Varanasi #UpBoard #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar