Bareilly News: दो वर्षों में सात महाविद्यालयों की मान्यता रद्द
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पिछले दो वर्षों में सात संबद्ध महाविद्यालयों की मान्यता रद्द की है। रख-रखाव ठीक न होने के चलते ये कार्रवाई की गई है। रुविवि से वर्तमान में करीब 282 महाविद्यालय संबद्ध हैं। विवि की ओर से कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की संख्या, प्रयोगशालाओं की स्थिति ठीक होने पर ही रुविवि की ओर से अगले सत्र के लिए अनुमति दी जाती है। पिछले कई वर्षों से महाविद्यालयों की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर ढिलाई बरती जा रही है। इसके चलते पिछले दो वर्षों में सात महाविद्यालयों की मान्यता रद्द की गई है। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया प्रोफेशनल विभागों के लिए अलग मान्यतापत्र होता है। सामान्य स्नातक व परास्नातक के लिए रिन्युअल प्रक्रिया के तहत मान्यतापत्र महाविद्यालयों को लेना होता है। ये पत्र न लेने से सात महाविद्यालयों की मान्यता रद्द की गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 02:53 IST
Bareilly News: दो वर्षों में सात महाविद्यालयों की मान्यता रद्द #RecognitionOfSevenCollegesCancelledInTwoYears #SubahSamachar
