Umaria News: कार्य में लापरवाही का आरोप, 22 आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजरों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश
उमरिया जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत अभय सिंह ने प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में अनुपस्थित रहने तथा फोन पर संपर्क न करने के कारण 22 आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजरों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की है। इस संबंध में उन्होंने सहायक निदेशक, कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल को पत्र लिखा है। कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई सीईओ जिला पंचायत ने पत्र में उल्लेख किया कि आधार ऑपरेटरों और सुपरवाइजरों को इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उपस्थित रहना आवश्यक था। बावजूद इसके वे अनुपस्थित रहे और जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनकी इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए, तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। ब्लैकलिस्ट किए जाने वाले आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर जिन 22 आधार ऑपरेटरों और सुपरवाइजरों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र भेजा गया है, उनके नाम और संबंधित कार्यालय इस प्रकार हैं। प्रशांत राय – पोस्ट ऑफिस, नौरोजाबाद सूरज गुप्ता – भारतीय स्टेट बैंक आधार सुपरवाइजर देव शरण अहिरवार – पोस्ट ऑफिस, मंगठार शिवम तिवारी – पोस्ट ऑफिस, खलौध बांधवगढ़ माधवी पयासी – पोस्ट ऑफिस, कठार मानपुर श्याम सिंह – ग्रामीण बैंक, मानपुर कुलदीप वर्मा – पोस्ट ऑफिस, गोबडारी मानपुर अक्षय महोबिया – पोस्ट ऑफिस, पनपथा बांधवगढ़ पंकज मिश्रा – पोस्ट ऑफिस, इंदवार बांधवगढ़ श्रीनिवास द्विवेदी – पोस्ट ऑफिस, झाल बांधवगढ़ शिवम (पूरा नाम स्पष्ट नहीं) – पोस्ट ऑफिस, महरोई उमरिया अजय प्रजापति – पोस्ट ऑफिस, ओबरा चंदिया जय प्रकाश – पोस्ट ऑफिस, अमरपुर कुशल सिंह – सीएससी ट्राइबल, पाली विभा कुशवाहा – सीएससी ट्राइबल, पाली सरस्वती केवट – पोस्ट ऑफिस, लोढ़ा चंदिया शिवम साहू – पोस्ट ऑफिस, महरोई उमरिया शिवम महोबिया – पोस्ट ऑफिस, बड़छड़ पवन विश्वकर्मा – पोस्ट ऑफिस, सरसवाही उमरिया अभिषेक झरिया – पोस्ट ऑफिस, जरहा प्रिंस कुमार पासी – पोस्ट ऑफिस, हथपुरा ज्ञान चंद्र रजक – पोस्ट ऑफिस, पड़खुरी प्रशासन की सख्ती जिला पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए जाते हैं, उन्हें उसका पालन करना होगा। यदि वे अनुपस्थित रहते हैं या जिम्मेदारी से बचते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदार कर्मियों की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होती है। उमरिया जिले के इन 22 आधार ऑपरेटरों और सुपरवाइजरों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे अन्य कर्मचारियों को भी स्पष्ट संदेश मिलेगा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 00:13 IST
Umaria News: कार्य में लापरवाही का आरोप, 22 आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजरों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #AadhaarOperator #AadhaarSupervisor #DistrictPanchayat #BlacklistAction #SubahSamachar