Delhi NCR News: 13 लाख रुपये से किया जा रहा पुनर्निर्माण
पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर में बुधवार को स्थानीय विधायक जुबैर अहमद और निगम पार्षद हज्जन शकीला अफजाल ने जाफराबाद व सीलमपुर को जोड़ने वाली जर्जर पुलिया के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। पुलिया का पुनर्निर्माण 13 लाख की लागत से किया जा रहा है। विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने बताया कि पुलिया पिछले एक साल से जर्जर हालत में थी जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय अच्छा होता है तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान जल्दी होता है। इस अवसर पर समाजसेवी सैयद नासिर जावेद, हाजी मुहम्मद अफज़ाल, नगर निगम के कर्मचारी व अन्य कई लोग मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:06 IST
Delhi NCR News: 13 लाख रुपये से किया जा रहा पुनर्निर्माण #ReconstructionIsBeingDoneWithRs13Lakh #SubahSamachar