Kanpur News: एक दिन में 495 ट्रेनों के गुजरने का रिकॉर्ड दर्ज, रेलवे रिपोर्ट में प्रयागराज मंडल गति में अव्वल
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की गति और ट्रेनों के लोड को रिपोर्ट जारी की है। इसके तहत प्रयागराज मंडल का गाजियाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसरांय) के बीच 18 जनवरी को 24 घंटे के भीतर 495 ट्रेनों के गुजरने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। पिछले साल का 489 ट्रेनों के गुजरने का रिकॉर्ड भी प्रयागराज मंडल का था, जिसे तोड़ दिया गया। इसके अलावा कानपुर होते हुए गुजरने वाली 288 ट्रेनों की औसत गति 130 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है। वहीं,रेलवे की रिपोर्ट में प्रयागराज मंडल गति में भी अव्वल है। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर 750 किमी के गाजियाबाद-प. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच रेलवे सेक्शन पर आधारभूत ढांचा मजबूत होने की वजह से ट्रेनों की गति बढ़ी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 21:02 IST
Kanpur News: एक दिन में 495 ट्रेनों के गुजरने का रिकॉर्ड दर्ज, रेलवे रिपोर्ट में प्रयागराज मंडल गति में अव्वल #CityStates #Kanpur #IndianRailways #IndianRailwayReport #PrayagrajMandal #KanpurCentralStation #SubahSamachar