Tehri News: बास्केटबाल प्रतियोगिता में रेड हाउस ने मारी बाजी
नई टिहरी। ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल में इंटर हाउस बास्केटबाल प्रतियोगिता में रेड हाउस विजेता और यलो उप विजेता बना। स्कूल प्रबंधन की ओर से विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को ऑल सेंट्स कन्वेंट स्कूल में आयोजित बास्केटबाल इंटर हाउस प्रतियोगिता और न्यू बास्केटबाल कोर्ट का स्कूल प्रबंधक सीवी सबेस्टियन और प्रधानाचार्य सिस्टर दीपांतो ने शुभारंभ किय। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के साथ स्कूल में खेल और अन्य जरूरी गतिविधियां नियमित संचालित करते आ रहे हैं। बास्केटबाल का पहला मुकाबला सीनियर बालक वर्ग में यलो और ब्लू हाउस के बीच खेला गया, जिसमें यलो प्रथम और ब्लू हाउस द्वितीय रहा। दूसरा मुकाबला रेड और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया, जिसमें रेड हाउस ने बाजी मारी। वहीं जूनियर बालक वर्ग में रेड हाउस प्रथम और यलो हाउस द्वितीय रहा। बालिका सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम और रेड हाउस द्वितीय रहा। इस मौके पर विक्रम सिंह कठैत, डॉ. वंदना, शीला रमोला, तेज डोभाल, बीएस रौतेला, चरणजीत, रेफर और कोच आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:48 IST
Tehri News: बास्केटबाल प्रतियोगिता में रेड हाउस ने मारी बाजी #RedHouseWonTheBasketballCompetition #SubahSamachar