Meerut News: रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता खिताब
एसजी वर्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। एसजी वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विभिन्न हाउस की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टीम के कप्तान दिवेश मीणा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। ग्रीन हाउस की टीम ने भी मजबूत खेल कौशल का परिचय देते हुए कड़ी चुनौती पेश की और पूरी मेहनत के साथ खेलते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। ग्रीन हाउस के कप्तान दक्षेश मीणा ने अपनी कप्तानी और योगदान से टीम का मनोबल बढ़ाया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी और, सटीक गेंदबाजी के दम पर पर दिवेश मीणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या डॉ. रुचि गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, खेल भावना, अनुशासन एवं टीम स्पिरिट विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:14 IST
Meerut News: रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता खिताब #RedHouseWonTheTitleWithABrilliantPerformance #SubahSamachar
