Redmi K60 Series: रेडमी का नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और स्नैपड्रैगन का सबसे फास्ट प्रोसेसर
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi K60 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को फिलहाल घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। रेडमी के60 सीरीज के तहत रेडमी के60 (Redmi K60), रेडमी के60 प्रो (Redmi K60 Pro) और रेडमी के60ई (Redmi K60E) को पेश किया गया है। रेडमी के60 प्रो के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो कि Sony IMX800 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 10:55 IST
Redmi K60 Series: रेडमी का नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और स्नैपड्रैगन का सबसे फास्ट प्रोसेसर #Gadgets #National #RedmiK60Series #Redmi #SubahSamachar