REET Exam 2024 Admit Card: रीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 27-28 फरवरी को होगा एग्जाम; ऐसे करें डाउनलोड

REET Exam 2024 Admit Card: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर लेवल-1 और लेवल-2 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। परीक्षा का आयोजन 27-28 फरवरी को होगा।उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर ईमेल या एसएमएस के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) डाक सेवाओं के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। इन विवणों को जरूर करें चेक अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद, अभ्यर्थियों को अपना व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा का दिन, तिथि, समय और अन्य विवरण सावधानीपूर्वक सत्यापित कर लें। 27 और 28 फरवरी को होगी परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई जाएगी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




REET Exam 2024 Admit Card: रीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 27-28 फरवरी को होगा एग्जाम; ऐसे करें डाउनलोड #CityStates #Education #National #ReetAdmitCard #ReetExam2024 #SubahSamachar