अजब प्रेम की गजब कहानी: शादी से इनकार किया तो दस साल बड़ी प्रेमिका ने गुंडों से पिटवाया, वीडियो कर दिया वायरल

दस साल बड़ी होने के कारण युवक ने शिक्षिका के साथ शादी से इंकार कर दिया था। युवक द्वारा दूसरी युवती से शादी करने पर शिक्षिका अपने सहयोगियों के साथ युवक व उसकी मां को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर स्कूल स्थित अपने घर लेकर आई। इसके बाद अपने सहयोगियों से दोनों की धुनाई करवाते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने महिला शिक्षिका सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें-Shocking:ट्रेन में चल रहा था घिनौना खेल, डस्टबिन से जूठी डिस्पोजल प्लेटें धोकर परोसने की तैयारी; देखें VIDEO संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार शांतनु घोष (32) निवासी ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राइवेट जॉब करता है। सन् 2022 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से क्षितिज मॉडल स्कूल धन्वंतरिनगर की शिक्षिका रानू शर्मा (42) से मुलाकात हुई। रानू शर्मा से दोस्ती हो गई। दोनों मोबाइल से एक दूसरे को कॉल लगाकर बात करने लगे। शिक्षिका को आवश्यकता होने पर उसने साल 2022 में 50 हजार रुपये नगद दिए। इसके बाद जब पैसा मांगती तो कभी नगद तो कभी ऑनलाइन से दिए। शिक्षिका ने उसके समक्ष वर्ष 2024 में शादी का प्रस्ताव रखा। शिक्षिका उससे उम्र में 10 साल बड़ी थी। इसके कारण उसने शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भी वह शादी के लिए दबाव बनाती थी। उसने दिसम्बर 2024 में दूसरी युवती से विवाह कर लिया। ये भी पढ़ें-समोसे लगवाए हैं तो लेने पड़ेंगे, ट्रेन जाती रही मगर वेंडर ने नहीं छोड़ा कॉलर; उतरवा ली यात्री की घड़ी शिक्षिका व उसके सहयोगियों ने 21 मई 2025 की रात को धन्वंतरिनगर चौक पर सफेद कलर की बीएमडब्ल्यू गाड़ीउसकी बाइक के सामने लगा दी। इसके बाद शिक्षिका और उसके सहयोगी उसे तथा उसकी मांको जबरदस्ती कार में बैठाकर क्षितिज मॉडल स्कूल ले गए। स्कूल की महिला मंजिल में स्थित बालकनी में बैठाकर शिक्षिका के सहयोगियों ने उसके तथा मांके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद युवक एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उसे जानकारी लगी कि शिक्षिका व उसके सहयोगियों ने उसके तथा उसकी मांके साथ मारपीट करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर शिक्षिका तथा उसके सहयोगी रवि सिन्हा, अभिषेक पाठक, शुभम कुशवाहा एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अजब प्रेम की गजब कहानी: शादी से इनकार किया तो दस साल बड़ी प्रेमिका ने गुंडों से पिटवाया, वीडियो कर दिया वायरल #CityStates #Crime #Jabalpur #SubahSamachar