Bareilly News: दहेज नहीं मिलने पर निकाह से इन्कार, युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ
बरेली। दहेज में स्पोर्ट्स बाइक और दस लाख रुपये नहीं मिलने पर प्रेमी ने आठ साल पुराने प्यार को ठुकराते हुए निकाह से इन्कार कर दिया। इससे परेशान युवती ने शनिवार को प्रेमी के दरवाजे पर विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारादरी इंस्पेक्टर ने युवती के बयान दर्ज कराए। डॉक्टरों से उसकी हालत की जानकारी ली।बारादरी क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती को शनिवार दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के पिता ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को सूचना दी तो वह अस्पताल पहुंच गए। वहां युवती के पिता ने बताया कि उन्हीं के समुदाय के पड़ोसी युवक कासिम से उनकी बेटी की आठ साल से दोस्ती है। चार साल पहले दोनों परिवारों को इसकी जानकारी हुई तो कासिम के माता-पिता ने पूरे मोहल्ले में अपने बेटे का निकाह उनकी बेटी से करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद वह लोग रिश्ता पक्का मान रहे थे। पिता ने बताया कि तीन महीने पहले जब उन्होंने बेटी के निकाह को लेकर बात की तो कासिम व उसके माता-पिता ने दस लाख रुपये और स्पोर्ट्स बाइक की मांग करते हुए निकाह से इन्कार कर दिया। शनिवार को जब उनकी बेटी कासिम के घर गई तो उसकी मां ने बेटी की पिटाई कर दी। फिर इन लोगों ने उसे धक्का देकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि प्रताड़ना से तंग होकर उनकी बेटी ने कासिम की चौखट पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। आसपास के लोगों ने जानकारी दी तो वह बेटी को अस्पताल ले आए। इंस्पेक्टर ने उनसे तहरीर मांगी, फिर कासिम व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। इंस्पेक्टर ने बताया कि कासिम की तलाश की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 03:03 IST
Bareilly News: दहेज नहीं मिलने पर निकाह से इन्कार, युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ #RefusingToMarryAfterNotGettingDowry #GirlConsumesPoisonousSubstance #SubahSamachar
