UP: प्रादेशिक एथलेटिक्स...बालिका वर्ग ट्रिपल जंप के तीनों पदक वाराणसी को मिले, 18 मंडल ने लिया था हिस्सा

Varanasi News: खेल विभाग और एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित समन्वय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुक्रवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई। दूसरे दिन खेले गए बालिका वर्ग के ट्रिपल जंप के तीनों पदक वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने जीते। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल और 2 छात्रावास के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह के मुताबिक ट्रिपल जंप में मेरठ के अभिनव ने स्वर्ण और शक्ति ने रजत जबकि बस्ती के संदेश ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में वाराणसी की जगतनंदिनी ने स्वर्ण, अंकिता ने रजत और अर्पिता ने कांस्य पदक जीता। पांच किमी वॉक रेस में बस्ती के अभिनव ने स्वर्ण, मुरादाबाद के शिवा ने रजत और वाराणसी के विनीत ने कांस्य जीता। वहीं बालिका वर्ग की तीन किमी वॉक रेस में वाराणसी की मंदना ने स्वर्ण, प्रीति ने रजत जबकि लखनऊ की अंशिका को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रादेशिक एथलेटिक्स...बालिका वर्ग ट्रिपल जंप के तीनों पदक वाराणसी को मिले, 18 मंडल ने लिया था हिस्सा #CityStates #Varanasi #Athletics #KhelSamachar #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar