Mandi News: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक 11 नवंबर को

मंडी। प्रशासनिक कारणों के चलते क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक को स्थगित कर दिया है। अब यह बैठक 11 नवंबर दोपहर 12 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी कार्यालय में होगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने सभी वाहन मालिकों व संबंधित आवेदकों को सूचित किया कि जिनके आवेदन पर प्राधिकरण की ओर से विचार या निर्णय लिया जाना है, वह अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित 6 नवंबर शाम 5 बजे तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त या अपूर्ण आवेदन इस बैठक में शामिल नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों ने पहले से अपने लंबित मामलों से संबंधित आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। बताया कि बस परमिट तथा अन्य परमिटों के हस्तांतरण से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों (क्रेता और विक्रेता) का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 23:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक 11 नवंबर को #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar