Hamirpur (Himachal) News: बीसीए, बीबीए कक्षाओं में प्रवेश के लिए 13 जून तक होगा पंजीकरण

हमीरपुर महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए की 100-100 हैं सीटेंमहाविद्यालय प्रबंधन समिति ने कॉलेज वेबसाइट पर जारी की अधिसूचना16 को बीबीए और 17 को होगी बीसीए कक्षाओं की प्रवेश परीक्षाप्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगी दाखिला प्रक्रियासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय हमीरपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-28 में बीसीए और बीबीए कक्षाओं के लिए पंजीकरण तिथियां निर्धारित की दी है। कॉलेज में बीसीए और बीबीए कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि 13 जून तक निर्धारित की गई है। पंजीकरण के बाद 14 जून को दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी होंगे। 16 जून को बीबीए और 17 जून को बीसीए करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा जी जाएगी। प्रवेश परीक्षा के बाद 18 जून को बीबीए, जबकि 19 जून को बीसीए के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा। बीबीए और बीसीए दोनों कोर्सों की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट 20 जून को प्रकाशित होगी। पहली मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी 22 जून तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। दूसरी मेरिट सूची 23 जून को प्रकाशित होगी। चयनित विद्यार्थी 25 तक फीस जमा करवा सकेंगे। नॉन सब्सिडाइज सीटें की पहली मेरिट सूची 26 जून को प्रकाशित होगी। मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी 28 जून तक फीस जमा करवा सकेंगे। वर्तमान में हमीरपुर कॉलेज में बीसीए, बीबीए की 100-100 सीटें, जबकि पीजीडीसीए की 60 सीटें हैं। सीटों में दाखिले को लेकर प्रत्येक वर्ष कॉलेज में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को दाखिला लेने में परेशानी न हो। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में कॉलेज में विद्यार्थियों की सुचारु रूप से कक्षाएं शुरू होंगी। कोटकॉलेज में 13 जून तक बीसीए बीबीए कक्षाओं में दाखिले को लेकर विद्यार्थी पंजीकरण करवा सकेंगे। विद्यार्थी ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकेंगे। कॉलेज में बीसीए और बीबीए की 100-100 सीटें हैं। -डॉ. प्रमोद पटियाल, प्राचार्य, हमीरपुर महाविद्यालय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बीसीए, बीबीए कक्षाओं में प्रवेश के लिए 13 जून तक होगा पंजीकरण #RegistrationForAdmissionToBCA #BBAClassesWillBeDoneTillJune13 #SubahSamachar