Mirzapur News: सत्यापन के लिए रुका है 8451 किसानों का पंजीकरण
मिर्जापुर। जिले में धान बेचने के लिए पंजीकरण कराने वाले 8451 किसानों को अभी भी सत्यापन का इंतजार है। इसमें 324 बटाईंदार किसानों के साथ ही तीन ट्रस्ट ने भी पंजीयन कराया है। अभी तक 8,468 किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है। सत्यापन के अभाव में किसानों को क्रय केंद्रों पर धान बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में अभी तक ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले 32,574 में से 23,592 किसानों का सत्यापन हो चुका है। जिन 32,574 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। इसमें से 30,818 सामान्य गांव के तो 1,429 चकबंदी वाले गांवों के किसान हैं। जिन 23,592 किसानों के रकबे का सत्यापन कराया जा चुका है। इसमें से 8,468 किसानों से धान की खरीद भी की जा चुकी है। दूसरी तरफ जिन 8,451 किसानों के खेत के रकबे का अब तक सत्यापन नहीं हो सका है। इसमें से सदर तहसील में 1508, लालगंज में 1539, मड़िहान में 1,024 और चुनार में 2,380 किसानों का सत्यापन नहीं हो सका है। एडीएम व धान खरीद प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि किसानों से धान की खरीद क्रय केंद्रों पर चल रही है। सभी उपजिलाधिकारी को प्राथमिकता पर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर निस्तारण कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:25 IST
Mirzapur News: सत्यापन के लिए रुका है 8451 किसानों का पंजीकरण #RegistrationOf8 #451FarmersHasBeenStoppedForVerification #SubahSamachar
