कंदराल-उतराला-हरेड रूट पर चलाई जाएं नियमित बसें : रविंद्र
बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं ग्राम पंचायत कंदराल के उपप्रधान रविंद्र राव ने कंदराल-उतराला-हरेड रूट पर नियमित और सुचारू बस सेवा की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ शंशाक धीमान को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बताया कि इस रूट पर सुबह 9:00 बजे और दोपहर 3:00 बजे चलने वाली बसों के समय पर न चलने और भीड़भाड़ के कारण स्कूली बच्चों, कॉलेज और आईटीआई के विद्यार्थियों को भारी असुविधा हो रही है। ओवरलोडिंग की वजह से कई यात्री बसों में चढ़ ही नहीं पाते और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है।राव ने कहा कि इस समस्या को उन्होंने स्थानीय विधायक किशोरी लाल के समक्ष भी उठाया, जिन्होंने इस पर गंभीरता दिखाते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि कंदराल-उतराला-हरेड रूट पर बस सेवा जल्द सुचारू रूप से बहाल की जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस जनहित मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई करेगा ताकि आमजन को राहत मिल सके। इस अवसर पर अजय गौड़, अनिल कुमार, शिशु कपूर, रणजीत ठाकुर, काकू कुमार, सचिन कुमार, अजय कुमार, गोविंद कुमार सहित अन्य युवा साथी भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 18:57 IST
कंदराल-उतराला-हरेड रूट पर चलाई जाएं नियमित बसें : रविंद्र #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayNews #SubahSamachar