UP News: बुकिंग खुलते ही फुल हो रहीं नियमित ट्रेनें, त्योहारों पर विशेष गाड़ियों में देना होगा अधिक किराया

दो माह बाद दीपावली है, लेकिन कंफर्म टिकटों की मारामारी अभी से शुरू हो गई है। रेलवे दो माह पहले टिकट बुक कराने की सुविधा देता है। आलम यह है कि रोजाना बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो जा रही है। टिकट बुकिंग बंद हो जा रही है। बरेली होते हुए पूर्वांचल, बिहार, कोलकाता, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, मुंबई की ओर जाने-आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में 15 से 24 अक्तूबर तक नो रूम की स्थिति है। हालांकि, विशेष गाड़ियों का विकल्प रहेगा, लेकिन यात्रियों को किराया अधिक देना होगा। बरेली होते हुए रोज औसतन 200 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है। इस बार 19 से 22 अक्तूबर तक दीपावली, 25 से 28 अक्तूबर तक छठ पूजा है। लोग घर जाने और फिर काम पर लौटने के लिए अभी से टिकट बुक करा रहे हैं। बरेली से ही रोज ऑनलाइन और काउंटर के जरिये औसतन 700-800 आरक्षित टिकट बुक किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें-Special Trains:त्योहारों पर सफर होगा आसान दिवाली और छठ पूजा पर 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे अप-डाउन सप्ताह में दो-दो दिन चलने वाली बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस में भी अक्तूबर में वेटिंग है। हालांकि, रेलवे बरेली होते हुए 20 जोड़ी त्योहार विशेष गाड़ियों के संचालन की तैयारी कर रहा है। नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से मायूस यात्रियों को अब इन विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी होने का इंतजार है। पिछले साल 30 जोड़ी से ज्यादा विशेष गाड़ियों को हुआ था संचालन पिछले त्योहारी सीजन में विशेष ट्रेनें नाकाफी साबित होने पर रेलवे को इनकी संख्या बढ़ानी पड़ी थी। करीब 30 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया था। एक-दो फेरों के लिए अलग से अनारक्षित ट्रेनों का संचालन भी किया गया था। इस बार अब तक के आकलन के बाद रेलवे ने 20 जोड़ी विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बुकिंग खुलते ही फुल हो रहीं नियमित ट्रेनें, त्योहारों पर विशेष गाड़ियों में देना होगा अधिक किराया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Railway #SpecialTrainForDiwali2025 #RegularTrains #TrainTicketBooking #SpecialTrains #SubahSamachar