Faridabad News: महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल को लेकर चल रही रिहर्सल

जोनल यूथ फेस्टिवल तीन से पांच नवंबर तक आयोजित किया जाएगासंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। एमडी विश्वविद्यालय रोहतक के फरीदाबाद-झज्जर जोन का जोनल यूथ फेस्टिवल तीन से पांच नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर सभी महाविद्यालयों के छात्र मंच पर प्रदर्शन करने के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार को सभी महाविद्यालयों में छात्रों ने रिहर्सल की। केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, सेक्टर- 16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, खेड़ी गुजरान स्थित राजकीय महाविद्यालय, डीएवी शताब्दी महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में छात्र रिहर्सल कर रहे हैं। छात्र सोलो नृत्य, मेहंदी, रंगोली, भजन, गजल, संगीत, फाइन आर्ट सहित चीजों की तैयारी में जी जान से जुटे हुए हैं। सभी छात्र फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साहित हैं।----------------------------------------यूथ फेस्टिवल को लेकर छात्र काफी उत्साहित हैं। सभी छात्र मंच पर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, समय कम होने के चलते थियेटर नहीं किया जा रहा है। - डॉ. मीनू दुआ, प्राचार्या, केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल को लेकर चल रही रिहर्सल #RehearsalsAreUnderwayInCollegesForTheYouthFestival. #SubahSamachar