National Boxing Championship: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू को हराया, सोनिया भी जीतीं
राष्ट्रीय चैंपियन मीनाक्षी ने आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल और विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस को हराया। अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) का प्रतिनिधित्व करते हुए एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मीनाक्षी ने नीतू को कड़े मुकाबले में 4-1 के खंडित फैसले से हराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:20 IST
National Boxing Championship: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू को हराया, सोनिया भी जीतीं #Sports #National #Minakshi #NituGhanghas #EliteWomenNationalBoxingChampionship #SubahSamachar