Rekha Gupta Attack: हमलावर 24 घंटे से कर रहा था रेकी... सामने आया वीडियो; मंत्री प्रवेश वर्मा ने कही ये बात
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले का आरोपी पिछले 24 घंटों से उनके आवास की रेकी कर रहा था और मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी रेकी के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास पर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके आवास के पास रात बिताई और जनसुनवाई के दौरान उन पर हमला किया। प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि "अब पता चला है कि वह व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिलने का रास्ता तलाशने के लिए 24 घंटे से रेकी कर रहा था। उसने शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर तक की रेकी की थी। मंगलवार को उसने पास के सिविल लाइंस इलाके में रात बिताई और आज सुबह जब वह आया तो उसके पास कोई कागज नहीं थे। ऐसा कोई मामला नहीं था और उसने मिलते ही हमला कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 13:57 IST
Rekha Gupta Attack: हमलावर 24 घंटे से कर रहा था रेकी... सामने आया वीडियो; मंत्री प्रवेश वर्मा ने कही ये बात #CityStates #DelhiNcr #RekhaGuptaAttack #SubahSamachar