S Jaishankar: एस जयशंकर बोले- एलएसी के चलते चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं, यहां बदलाव की कोशिश नामंजूर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों को लेकर भारत का नजरिया एक बार फिर साफ किया। साइप्रस के लारनाका में भारतीय प्रवासियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा कि हमारी सीमाओं पर चुनौतियां हैं जो कोविड के दौरान तेज हो गई हैं। चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हैं क्योंकि हम एलएसी को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होंगे। उन्होंने कहा, भारत को लेकर काफी उम्मीदें हैं क्योंकि हमें एक ऐसे देश के रूप में देखा जाता है जो समस्याओं को हल करता है। हमें एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में देखा जाता है और हमें एक स्वतंत्र देश के रूप में भी देखा जाता है। आतंकवाद के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि मूल मुद्दों पर कोई समझौता नहीं है क्योंकि कोई भी देश आतंकवाद से उतना पीड़ित नहीं है जितना हम हैं। हम बहुत स्पष्ट रहे हैं कि हम कभी भी आतंकवाद को सामान्य और तर्कसंगत नहीं बनाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 00:38 IST
S Jaishankar: एस जयशंकर बोले- एलएसी के चलते चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं, यहां बदलाव की कोशिश नामंजूर #World #National #IndiaChinaRelations #China #Lac #Mea #DrSJaishankar #BorderIssueWithChina #SubahSamachar