Relationship Tips: सास-बहू के रिश्ते को बनाना है मजबूत तो अपनाएं ये पांच बातें, नहीं होगी कभी खटपट

किसी भी महिला के जीवन में विवाह के जरिये पति के साथ जुड़ने वाले नए परिवार में कई अन्य रिश्ते भी साथ जुड़ते हैं। ननद, देवर, जेठ, जिठानी, देवरानी आदि। लेकिन सास और बहु का रिश्ता इन सबमें महत्वपूर्ण भी होता है और सबसे जटिल भी। इसे लेकर सास-बहु दोनों के मन में कई पूर्वाग्रह भी हो सकते हैं और असमंजस भी। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि शुरुआत से ही इस रिश्ते को सहज भाव से और समझदारी से जोड़ा जाए, ताकि परिवार की खुशियां रहें बरकरार और सास-बहु के बीच का बॉन्डरहे सदाबहार। इसलिए है जरूरी सास और बहु महिलाओं के रूप में परिवार की वह कड़ी होती हैं जो पूरे परिवार को सहेजने और एक बनाकर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन दो महिलाओं के रूप में दो पीढ़ियों का कल्चर साथ चल रहा होता है और अक्सर पीढ़ी का यह अंतर ही मुश्किल की वजह भी बनता है। जबकि यदि सास-बहुके बीच का बॉन्डमजबूत हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार टूटता नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Relationship Tips: सास-बहू के रिश्ते को बनाना है मजबूत तो अपनाएं ये पांच बातें, नहीं होगी कभी खटपट #Relationship #National #Family #Bond #SubahSamachar