Firozabad News: एमबीबीएस छात्र शैलेंद्र के परिजनों ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना
फिरोजाबाद। एमबीबीएस छात्र शैलेंद्र के परिजन को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को छात्र के परिजन के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। घटना की जांच सीबीआई से कराने के साथ दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कराने की मांग की। इस दौरान एसडीएम सदर मनोज कुमार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एमबीबीएस के छात्र शैलेंद्र ने तीन दिसंबर को मेडिकल कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। छात्र के परिजन ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य और स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नारखी थाने में प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर जहां पीड़ित परिजनों ने सुभाष तिराहा पर धरना प्रदर्शन के साथ ही भूख हड़ताल की थी, तब कहीं जाकर प्राचार्य को हटाया गया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की जांच ठंडे बस्ते में चली गई। जिसको लेकर पीड़ित परिजन में फिर से आक्रोश फैल गया। सोमवार को पीड़ित परिजनों ने भीम सेवक संघ और शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चार मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। जिसमें प्रमुख रुप से पुलिस द्वारा जांच कर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शिक्षा के आधार पर नौकरी दी जाए। धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के दबाव में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इस दौरान प्रमुख रुप से छात्र शैलेंद्र के पिता उदय सिंह शंखवार, बाबूराम निशांक, धर्म सिंह यादव, सुनीता, मिथेलश के साथ भीम सेवक संघ की तरफ से निगम वाल्मीकि, गुलाब सिंह, मोनू सिंह, रामदास मानव मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:45 IST
Firozabad News: एमबीबीएस छात्र शैलेंद्र के परिजनों ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना # #Student #FirozabadNews #MBBS #Sit-in #SubahSamachar