Panchkula News: वीडियो जारी कर युवक बोला-पुलिस ने मुझे गैंगस्टर बना दिया

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। इन्फ्लुएंसर और जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल द्वारा कुछ दिन पहले दर्ज करवाया केस पेचिदा होता जा रहा है। डिवीजन सात पुलिस ने इस मामले में जालंधर के गैंगस्टर लक्खू बाबा के साथ-साथ गैंगस्टर रिशब बैनीपाल और अन्य पर मामला दर्ज किया था, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज हुआ था। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिख रहा है, उसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें वह कह रहा है कि वह एक दुकान पर पांच सौ रुपये दिहाड़ी पर काम करता है लेकिन पुलिस ने उसे गैंगस्टर बना दिया। प्रिंकल ने तीन दिन पहले थाना डिवीजन सात में शिकायत दी थी कि उसके सेक्टर-32 वाले जूतों के शोरूम पर देर रात लक्खू बाबा उसकी हत्या करने आया था। बाबा को गैंगस्टर रिशब बैनीपाल और अन्य ने बीस लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दी थी। प्रिंकल ने उसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देकर मामला दर्ज करवा दिया। उक्त सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक का अब वीडियो सामने आया है। वह खुद को भट्टियां काॅलोनी निवासी सचिन बता रहा है। साथ ही कह रहा है कि वह एक दुकान पर पांच सौ रुपये दिहाड़ी पर काम करता है। पुलिस ने उसे गैंगस्टर बना दिया। वह दुकान पर जूते खरीदने गया था। उसे जूते पसंद नहीं आए तो घर लौट गया। मामले को लेकर डिवीजन सात के प्रभारी सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि वीडियो के बारे में उन्हें पता चला है लेकिन वीडियो वाला सचिन है या फिर लक्खा बाबा यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: वीडियो जारी कर युवक बोला-पुलिस ने मुझे गैंगस्टर बना दिया #ReleasingTheVideo #TheYouthSaid-ThePoliceMadeMeAGangster #SubahSamachar