Pilibhit News: क्रिसमस पर दिया शांति और प्रेम का संदेश

पीलीभीत। प्रभू यीशु के जन्मदिवस पर रविवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने क्रिसमस पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं। धर्म गुरुओं ने शांति, प्रेम, सेवा और स्नेह का संदेश दिया। लोगों ने केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देकर उपहार भी दिए। इस मौके पर गिरजाघरों को आकर्षण ढंग से सजाया गया था। शनिवार को आधी रात से ही मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा की गूंज के साथ क्रिसमस की धूम शुरू हो गई। रविवार को सुबह गिरजाघरों में पहुंचे ईसाई समुदाय के लोगों ने पहले मोमबत्तियां जलाईं और फिर प्रार्थना सभाओं में भाग लिया। घरों में महिलाओं ने स्वादिष्ट केक समेत अन्य पकवान बनाकर मेहमानों का स्वागत किया और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। शहर के ब्रह्मचारी घाट रोड स्थित क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च में पास्टर जसबीर हरमन ने प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु मसीह का गुणगान किया। कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है। सिविल लाइंस नार्थ स्थित फुलगॉस्पल पेंटीकास्टल चर्च में पास्टर प्रभाकरन ने प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बार में विस्तार से बताया। विशेष प्रार्थना हुई और लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। शहर नकटादाना चौराहा स्थित सेंट एलॉयसियस चर्च में फादर शाजी क्रिस्टफर ने प्रार्थना सभा कराई। क्रिसमस के चलते सभी गिरजाघरों का आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पूरे दिन बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। ईसाई समुदाय की कॉलोनियों में दिन भर उत्सव का माहौल रहा। लोग एक दूसरे के घर गए। केक व मिठाई खिलाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा सेल्फी लेते भी दिखाई दिए।--सांता क्लॉज बन मम्मी-पापा ने बच्चों को दिए उपहार प्रभू यीशु के जन्मदिवस की खुशियां घरों में आधी रात से बिखरनी शुरू हो गईं। मान्यता है कि क्रिसमस पर सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट बांटते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करने के लिए घरों में अभिभावकों ने सांता क्लॉज बनकर रात में ही बच्चों के तकिये के नीचे चॉकलेट, टॉफियां और गिफ्ट रखे। सुबह जब बच्चे उठे तो उन्होंने सबसे पहले तकिया ही उठाया और गिफ्ट पाकर गदगद हो उठे। बच्चों ने चेहरों पर मुस्कान बिखरते हुए अपने माता- पिता को मेरी क्रिसमस बोलकर शुभकामनाएं दीं। इससे अभिभावकों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Relegion



Pilibhit News: क्रिसमस पर दिया शांति और प्रेम का संदेश # #Relegion #SubahSamachar