Prithvi Ambani Birthday: आकाश-श्लोका ने मनाया बेटे पृथ्वी का दूसरा जन्मदिन, जियो गार्डन में दी ग्रैंड पार्टी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अंबानी 10 दिसंबर को दो साल का गया। जिसके बाद सोमवार को आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका अंबानी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया। बर्थडे पार्टी में आकाश अंबानी बेटे पृथ्वी और श्लोका के साथ वेन्यू तक जाते दिखे। गौरतलब है कि 2020 में 10 दिसंबर को मुकेश अंबानी के घर में पोते का जन्म हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 19:44 IST
Prithvi Ambani Birthday: आकाश-श्लोका ने मनाया बेटे पृथ्वी का दूसरा जन्मदिन, जियो गार्डन में दी ग्रैंड पार्टी #IndiaNews #National #SubahSamachar