Reliance: रिलायंस का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 15 फीसदी घटा; जियो के शुद्ध मुनाफे में 28.3 प्रतिशत की वृद्धि
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 15 फीसदी घटकर 15,792 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 2022-23 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 15,792 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 18,549 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,20,592 करोड़ रही, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,91,271 करोड़ रुपये थी। वहीं,देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जियो के बयान के अनुसार दिसंबर तिमाही में अन्य आय 63 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में 155 करोड़ रुपये थी। इस दौरान EBITDA 12,009 करोड़ रुपये रहा।एक साल पहले की समान अवधि में यह 22,521 करोड़ रुपये था। कंपनी का परिचालन मार्जिन सालाना आधार पर 50 आधार अंक बढ़कर 26.6 प्रतिशत हो गया है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन 17.1 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15.9 प्रतिशत था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 18:56 IST
Reliance: रिलायंस का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 15 फीसदी घटा; जियो के शुद्ध मुनाफे में 28.3 प्रतिशत की वृद्धि #BusinessDiary #National #Reliance #RelianceJio #ReliaceJioDecemberQuarterResults #SubahSamachar