Festival Special Train: रेल यात्रियों के लिए राहत, आज से अजमेर से चलेंगी 11 स्पेशल ट्रेन; देखें डेट और टाइम

दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। रेलवे ने त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। अजमेर मंडल से कुल 29 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें से 11 स्पेशल ट्रेनें आज, 22 अक्तूबर2025 को, अजमेर स्टेशन से चलेंगी। रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों के संचालन से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। आज संचालित होने वाली प्रमुख ट्रेनों में हिसार-वलसाड स्पेशल ट्रेन शामिल है, जो अजमेर स्टेशन पर शाम 8:00 बजे पहुंचेगी। वहीं, अजमेर-भिवानी स्पेशल सुबह 5:30 बजे रवाना होगी। जयपुर-मैसूर स्पेशल अजमेर इसी तरह जयपुर-मैसूर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर सुबह 6:10 बजे, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल दोपहर 4:00 बजे, और साबरमती-पटना स्पेशल तड़के 1:55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसके अलावा, शकूरबस्ती-ओखा स्पेशल रात 9:20 बजे, अजमेर-सोलापुर स्पेशल सुबह 9:00 बजे, तथा जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शाम 6:05 बजे रवाना होगी। साबरमती-बेगूसराय स्पेशल इसी क्रम में साबरमती-बेगूसराय स्पेशल रात 9:00 बजे, बेगूसराय-साबरमती स्पेशल शाम 7:05 बजे, और मदार जंक्शन-रोहतक स्पेशल ट्रेन मदार जंक्शन से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान करेगी। ये भी पढ़ें-Govardhan Puja: गिरिराज महाराज के जयकारों की गूंज, यहां गोवर्धन पूजा को लेकर गौशालाओं में भक्तों की उमड़ी भीड़ 'ट्रेनों में पर्याप्त कोच बढ़ाए गए' रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान बढ़े हुए यात्री भार को देखते हुए इन ट्रेनों में पर्याप्त कोच बढ़ाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती, हेल्पडेस्क और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। त्योहारों के इस मौसम में रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे लोग अपने परिजनों के साथ खुशीपूर्वक दीपावली और छठ पर्व मना सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 09:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Festival Special Train: रेल यात्रियों के लिए राहत, आज से अजमेर से चलेंगी 11 स्पेशल ट्रेन; देखें डेट और टाइम #CityStates #Ajmer #Rajasthan #Diwali2025 #ChhathParv #FestivalSpecialTrain #Railways #Travel #ExtraTrain #NorthWesternRailways #SubahSamachar