Hamirpur (Himachal) News: सुबह आंधी और बूंदाबांदी से राहत, दोपहर में धूप ने बढ़ाया पारा
बिजली के पोल टूटने से बिजली आपूर्ति हुई बाधित, बिजली बोर्ड को नुकसानसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर/रंगस (हमीरपुर)। जिले में सोमवार को मौसम ने तीन बार करवट ली। दिन की शुरुआत अंधड़ और बारिश से हुई। सुबह 5:30 अचानक मौसम बदला और अंधड़ के बीच अंधेरा छा गया। कुछ देर तक बारिश हुई। हवा और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। उसके बाद फिर से धूप खिली तो पारा काफी चढ़ गया, इससे लोग गर्मी में परेशान हुए । अंधड़ से सोरड़ गांव सहित अन्य क्षेत्रों बिजली के पोल टूट गए। पोल टूटने से बिजली सेवाएं भी बाधित हो गई। अंधड़ से बिजली बोर्ड को जिला में करीब 25 हजार का नुकसान हुआ है। सोरड़ गांव में जामुन का पेड़ टूटने से बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं बिजली के तार भी पूरी तरह से टूट गए हैं, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई है। बिजली बोर्ड हमीरपुर के एसई आशीष ने कहा कि अंधड़ से कई जगह बिजली के पोल टूटे हैं। कुछ बिजली के तार भी टूटे हैं । इससे करीब 25 हजार के नुकसान का आकलन किया गया है। बिजली सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:27 IST
Hamirpur (Himachal) News: सुबह आंधी और बूंदाबांदी से राहत, दोपहर में धूप ने बढ़ाया पारा #ReliefFromStormAndDrizzleInTheMorning #SunshineIncreasedTheMercuryInTheAfternoon #SubahSamachar