Mathura News: दिन में धूप से राहत, रात में सर्दी बनी परेशानी का कारण
मथुरा (गोवर्धन)। दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है लेकिन शीत लहर का असर नजर आ रहा है। रात्रि में ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। कड़ाके की सर्दी से दिन में काफी हद तक राहत मिली है। शुक्रवार को पूरे दिन धूप खिली रही। इससे पहले कोहरे के कारण आलू व सरसों की फसलों में नुकसान को लेकर किसानों को चिंता सता रही थी। धूप खिलने से फसल को फायदा होगा। रात्रि में चल रही ठंडी हवाओं से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। तेज धूप के कारण दिन में तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया। किसान अन्नू चौधरी ने बताया कि इस बार सर्दी अधिक होने के कारण गेहूं की फसल को फायदा हुआ है। आलू व सरसों की फसल को थोड़ा नुकसान है। ऐसे ही सर्दी के बीच धूप निकली तो वसंत पंचमी के बाद सरसों में पकाव अच्छा होगा। सब्जियों की फसल को भी फायदा मिला है। लगातार बदलते मौसम में चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉ. मुकेश सैनी ने बताया कि बदलते मौसम में गुनगुने पानी का प्रयोग करें। अच्छी धूप का सेवन करना जरूरी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:41 IST
Mathura News: दिन में धूप से राहत, रात में सर्दी बनी परेशानी का कारण #MathuraNews #ReliefFromTheSunDuringTheDay #TroubleFromTheColdAtNight #SubahSamachar