राहत : पीतल, कांसे के बर्तनों के दामों में नहीं उछाल, धनतेरस पर चमकेगा कारोबार

जोगिंद्रनगर (मंडी)। धनतेरस पर इस बार पीतल व कांसे के बर्तनों पर महंगाई की मार ग्राहकों पर बोझ नहीं बनेगी। पिछले साल की भांति इस साल भी पीतल व कांसे के बर्तनों के दामों में उछाल नहीं आया है। जीएसटी की दरों में आए बदलाव के बाद बर्तनों की दुकानों में 650 से 800 रुपये तक पीतल के बर्तन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कांसा 1400 से 1700 रुपये प्रति किलो निर्धारित है। स्टील के बर्तनों की बात करें तो इसके दाम भी 300 से 500 रुपये प्रति किलो निर्धारित किए गए हैं। एल्युमिनियम के बर्तनों के दाम भी पूर्व साल की भांति करीब 400 रुपये तक सीमित हैं। ऐसे में धनतेरस की तैयारियों के साथ बर्तनों की दुकानें सज चुकी हैं। बर्तन विक्रेता कृष्ण कुमार, प्रमोध, विष्णु शर्मा ने बताया कि पीतल व कांसे के बर्तनों में इस साल दामों में उछाल नहीं आया है। 18 अक्तूबर को धनतेरस के त्योहार पर ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए मुख्य दुकानों में उपहार भी बांटे जाएंगे।सराफा बाजार भी ग्राहकों से गुलजारधनतेरस त्योहार को लेकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी को लेकर सराफा बाजार भी गुलजार है। आकर्षक गहनों की खरीदारी को लेकर मंदिर रोड, मुख्य बाजार में स्वर्णकारों की दुकानों में विशेष सजावट की गई है। हीरे के आभूषणों में छूट के साथ ग्राहकों के लिए उपहार भी स्वर्णकारों ने तैयार कर रखे हैं। स्वर्णकार विजय सोनी, हरीश कुमार ने बताया कि धनतेरस पर्व पर ग्राहकों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 23:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राहत : पीतल, कांसे के बर्तनों के दामों में नहीं उछाल, धनतेरस पर चमकेगा कारोबार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar