सेंट्रल मार्केट विवाद: कार्रवाई के बाद अब राहत की तैयारी, दुकानदारों को बाजार स्ट्रीट मान्यता देने पर मंथन

सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स की 22 दुकानों के जमीदोंज होने के बाद आवासीय क्षेत्र के दुकानदारों को नियमित करने के लिए मंथन शुरू हो गया है। आवास विकास परिषद और कैंट विधायक ने ऐसे दुकानदारों को बाजार स्ट्रीट के रूप में मान्यता दिलाने को लेकर कमिश्नर के साथ बैठक की। कमिश्नर ने आवास विकास परिषद के अधिकारियाें को निर्देश दिए है कि तीन दिन में ऐसी रिपोर्ट तैयार करें, जिससे शासन की नीति का अनुपालन भी हो और व्यापारियों को भी नुकसान से बचाया जा सके। अवैध कॉम्प्लेक्स गिराने के बाद सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया समेत भाजपा के कई जनप्रतिनिधि दो दिन पहले कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद से मिले थे। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 30 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सेंट्रल मार्केट विवाद: कार्रवाई के बाद अब राहत की तैयारी, दुकानदारों को बाजार स्ट्रीट मान्यता देने पर मंथन #CityStates #Meerut #MeerutCentralMarket #AwasVikas #ShopkeepersReliefPlan #DemolitionCase #MarketStreetRecognition #मेरठसेंट्रलमार्केट #आवासविकासपरिषद #दुकानदारराहत #अवैधकॉम्प्लेक्सकार्रवाई #बाजारस्ट्रीटप्रस्ताव #SubahSamachar